Khan Sir Arresting Update :  रेलवे अभ्‍यर्थियों के बवाल मामले में खान सर पहुंचे पटना के पत्रकारनगर थाना, जानिए अब आगे क्‍या होगा…

Khan Sir Arresting Update :  पटना, आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट और परीक्षा को लेकर बवाल मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है। इस मामले में कोचिंग संचालकों को भी जांच की जद में लाया गया है। समुचित प्रमाण मिलने के बाद पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार भी कर सकती है। इस बीच पिछले दिनों पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामा मामले में फैजल खान उर्फ खान सर पत्रकार नगर थाना आना पड़ा है।

आपको बता दें कि प्राथमिकी में नाम आने के बाद खान सर का कुछ पता नहीं चल रहा था। उनका फोन भी बंद हो गया था। हालांकि उन्‍होंने अपना वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि अगर वे आंदोलन में उतर जाएंगे तो मामला और बिगड़ जाएगा। छात्रों ने भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को चुनौती दी थी।

 कोचिंग संचालकों पर हो सकती है कार्रवाई

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

प्रशासन ने कहा है कि कोचिंग संचालकों को अपना पक्ष रखने और खुद को बेगुनाह साबित करने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक-एक कर सभी नामजद शिक्षक या उनके प्रतिनिधि थाना पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों दिल्‍ली के एक कोचिंग शिक्षक के प्रतिनिधि ने भी पटना के थाने में आकर नोटिस प्राप्‍त की।

 पुलिस ने जांच पूरी होने तक सहयोग करने को कहा

पत्रकार नगर थाने में पुलिस ने खान सर को एक नोटिस दी। उनसे नोटिस पर हस्ताक्षर भी कराया गया। पुलिस ने खान सर उर्फ फैजल खान को हिदायत देते हुए कहां कि जांच पूरी होने तक पूरा सहयोग देने को कहा गया। खान सर ने पुलिस को अनुसंधान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

24 जनवरी को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जमकर बवाल किया था। कुछ छात्रों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को छह शिक्षकों पर उकसाने की बात कही थी। बयान के आधार पर पुलिस ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेजा था।