बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ‘भीख में आजादी’ वाले बयान की देशभर में निंदा हो रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा ने आक्रोश मार्च निकाला और कंगना रनौत का पुतला फूंका। विरोध में शामिल लोगों ने कंगना के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विवादित बयान के लिए माफी मांगने और पद्म श्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की.
संगठन की सदस्य तमन्ना हाशमी ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान उन स्वतंत्रता क्रांतिकारियों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि यह बयान देशद्रोही है। गुस्साए लोगों ने भारत सरकार से पद्म श्री पुरस्कार तुरंत वापस लेने की मांग की। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक टीवी कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान कंगना ने भारत की आजादी को लेकर विवादित बयान दिया था।
कंगना ने कहा था कि 1947 में उन्हें जो आजादी मिली वह भीख मांग रही थी। असली आजादी 2014 में मिली थी। इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कंगना के इस बयान पर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया. गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।