Jobs Politics : दस लाख नौकरी देने के सवाल पर तेजस्वी यादव बोले- ‘बेरोजगारी पर सकारात्मक चर्चा पहली उपलब्धि’…

बिहार में सरकार बदलते ही हर तरफ से सवाल पूछे जा रहे हैं. सवाल यह है कि 10 लाख सरकारी नौकरियां कब मिलेंगी। दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार बनने पर 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.

इसी क्रम में पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बिहार में दस लाख नौकरी देने के बारे में पूछा तो तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार बेरोजगारी पर सकारात्मक चर्चा हो रही है. यह हमारी पहली उपलब्धि है।

‘बेरोजगारी पर हमारी उपलब्धि सकारात्मक’…तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमारी (राजद) और नीतीश कुमार (जेडीयू) की सरकार बनने के बाद पहली बार हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद को छोड़कर नौकरी, रोजगार और बेरोजगारी पर सकारात्मक चर्चा हुई है. यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। तेजस्वी ने कहा कि हमारी पहल पर नौकरियों के मुद्दे पर सोई हुई पत्रकारिता भी जाग रही है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

तेजस्वी यादव ने अब तक क्या कहा है?…बता दें कि उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव पिछले दो-तीन दिनों में इस मुद्दे पर अलग-अलग तरह से बयान देते नजर आए. 10 अगस्त को उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बात की है और कुछ करेंगे. उन्होंने कहा था कि वह कम से कम 4 से 5 लाख नौकरियों के लिए कुछ करेंगे। बाद में तेजस्वी ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन रास्ता निकाला जाएगा.

तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था वादा…12 अगस्त को एक टीवी चैनल से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 में मैंने कहा था कि अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो 10 लाख नौकरियां दूंगा. मैं अभी डिप्टी सीएम हूं। लेकिन अगर मैं सरकार में आया हूं तो यह मेरी जिम्मेदारी है। हम इस बात को नहीं भूले हैं। हम इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं। एक महीने में आप देखेंगे कि सरकारी नौकरी देने के मामले में बिहार सबसे बड़ा राज्य होगा।

सबको मिलेगा रोजगार- नीतीश कुमार…वहीं, तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे पर नीतीश कुमार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सही कहा है. हम बस कोशिश कर रहे हैं। पूरी कोशिश करेंगे। हम पहले से ही कर रहे हैं। 2015-16 में भी हमने वही किया जो हमें बताया गया था। हमने सात निश्चय योजना के तहत काम किया। उनका दूसरा चरण भी आया। हमने (नीतीश) भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जाए। बिहार के सभी लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।