मुजफ्फरपुर में युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. लोअर रीजनल एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज कम मॉडल करियर सेंटर की ओर से गनीपुर स्थित संयुक्त श्रम भवन परिसर में इसी माह दो रोजगार शिविरों का आयोजन किया जायेगा. पहला जॉब कैंप 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जो सुबह 11 बजे से शुरू होगा। वहीं, दूसरा 26 अक्टूबर को होगा। जॉब कैंप में युवाओं को करियर काउंसलिंग भी की जाएगी।
एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
इसमें शामिल होने के लिए आवेदक का NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। जो आवेदक अब तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं वे रोजगार कार्यालय में आकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आवेदक को अपना बायोडाटा, फोटो और योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। योजना कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी पंजीकरण में उनकी सहायता करेंगे।
न्यूनतम योग्यता मैट्रिक, न्यूनतम आयु 20 वर्ष
जॉब कैंपर की जानकारी देते हुए एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की अधिकारी शिखा राय ने बताया कि पहले जॉब कैंप में लिमिटेड फर्टिलाइजर कंपनी सेल्स ट्रेनी के पद के लिए भाग लेगी. इसमें शामिल होने के लिए आवेदकों की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास और न्यूनतम आयु 20 वर्ष है। वहीं, प्रशिक्षु पद के लिए अन्य शिविर भी लगाए जाएंगे। इसमें एक निजी कंपनी हिस्सा लेगी।