Jio यूजर्स को मिली एक और खुशखबरी, कंपनी के ये तीन शानदार प्लान फ्री में देंगे OTT एक्सेस

Jio यूजर्स को मिली एक और खुशखबरी, कंपनी के ये तीन शानदार प्लान फ्री में देंगे OTT एक्सेस

रिचार्ज प्लान बढ़ाने के बाद अब जियो अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए ऑफर्स लेकर आ रहा है। जियो ने अब अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ा धमाका किया है। जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को अपडेट किया है।

बिहार में फिर से होगी शिक्षकों की बहाली, 1.60 लाख पदों पर नियुक्ति की तैयारी

प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने नए प्लान्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिससे जियो यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मिलेगा OTT बेनिफिट

दरअसल, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कंपनी ने OTT बंडल प्लान्स को हटा दिया था। अब जियो ने OTT बेनिफिट्स के साथ 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। इन रिचार्ज में यूजर्स को अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, 329 रुपये वाले जियो प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे।

अतिरिक्त लाभ क्या है?

अतिरिक्त लाभ की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को JioSaavn Pro का एक्सेस मिलता है। इसमें अनलिमिटेड 5G डाटा नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि 949 रुपये वाले जियो रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 2GB डाटा के साथ आता है। इसमें भी अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का एक्सेस मिलेगा।

जियो ने लॉन्च किए नए प्लान: वहीं, 1049 रुपये वाले प्लान में उपभोक्ताओं को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता है। वहीं, JioTV मोबाइल ऐप के जरिए SonyLIV और ZEE5 का एक्सेस मिलेगा। उपभोक्ताओं को रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।