Jio ने एक साथ लॉन्च किए कई नए इंटरनेशनल प्लान
रिलायंस जियो ने नए अंतरराष्ट्रीय अनलिमिटेड रोमिंग पैक पेश किए हैं। कंपनी ने इनकी कीमत 898 रुपये से 3455 रुपये के बीच रखी है। 898 रुपये वाला प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि 3455 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
Jio यूजर्स 28 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा
यूएई, यूएस और मैक्सिको जैसे देशों में जाने वाले लोग इन प्लान को चुन सकते हैं। ये प्लान भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही कंपनी 2799 रुपये का सालाना रोमिंग प्लान भी लेकर आई है, जिसमें विदेश में कई जगहों पर 100 मिनट की वॉयस कॉल और 2 जीबी डेटा मिलता है।
जियो ने नए प्लान्स की जानकारी देते हुए कहा है कि यूएई जाने वाले यूजर्स जियो के 3 नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक का फायदा उठा सकते हैं। इन प्लान्स की कीमत 898 रुपये, 1598 रुपये और 2998 रुपये है। 898 रुपये वाले प्लान में 7 दिन, 1598 रुपये वाले प्लान में 14 दिन और 2998 रुपये वाले प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
2998 रुपये के प्लान में भारत में 250 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की सुविधा के साथ 7GB डेटा भी दिया जा रहा है। वहीं, 898 रुपये वाले प्लान में 100 मिनट वॉयस कॉल और 1598 रुपये वाले प्लान में 150 मिनट वॉयस कॉल और डेटा की सुविधा भी दी जा रही है, जिसकी सीमा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है।
इन पैक्स के साथ ही रिलायंस जियो ने इन-फ्लाइट सर्विस भी लॉन्च की है। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 195 रुपये है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
Jio के इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी प्लान
जियो के 195 रुपये वाले प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
जियो के 295 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट और 100 SMS मिलेंगे।
जियो के 595 रुपये वाले प्लान में आपको 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
ऊपर बताए गए तीनों प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आएंगे।