Jio को लगा झटका…फ्री मिल रहा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, Reliance Jio- Airtel की जंग में कौन जीता?

Airtel ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान देश में लॉन्च कर दिए हैं। Reliance Jio को टक्कर देने के इरादे से लॉन्च किए गए इन दोनों प्लान में Disney Plus Hotstar (डिज्नी+हॉटस्टर) का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। बता दें कि इसी हफ्ते जियो ने भी 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Jio Cricket Plans) लॉन्च किए हैं जिनमें हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। डिज्नी+हॉटस्टार पर क्रिकेट मैच, मूवी और वेब सीरीज देखी जा सकती हैं और IPL 2022 सीजन के मैच भी इस पर उपलब्ध हैं।

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान….एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी तीन महीने के लिए फ्री ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम विडियो मोबाइल प्रोटेक्शन, अपोलो जैसे तमाम फायदे ऑफर किए जा रहे हैं।

839 रुपये वाला एयरटेल प्लान….839 रुपये वाले एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। ग्राहकों को इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल, एयरटेल एक्स्ट्रीम मोबाइल पैक भी दिया जाता है। इसके अलावा 100 रुपये फास्टैग कैशबैक जैसी सुविधाएं भी हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

499 रुपये वाला एयरटेल प्लान….बता दें कि एयरटेल के पास पहले से एक प्लान मौजूद है जिसकी कीमत 499 रुपये है। इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है और ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। जैसा कि हमने बताया, डिज्नी+हॉटस्टार के अलावा, इस प्लान में ऐमजॉन प्राइम विडियो का एक महीने का ट्रायल और अपोलो 24/7, शॉ अकेडमी और विंक म्यूजिक जैसे फायदे भी मिलते हैं।

गौर करने वाली बात है कि जियो के पास भी 499 रुपये वाला क्रिकेट प्लान पहले से मौजूद है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और जियो ऐप्स जैसी सुविधाएं भी ग्राहकों को इस प्लान में मिलती हैं।

Reliance Jio Cricket Plans….बता दें कि जियो द्वारा ऑफर किए जा रहे क्रिकेट प्लान्स, जिनमें 3 महीने के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है उनकी कीमत 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये है। इन प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। 333 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 583 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन और 783 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।