Jio : सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये में डेटा और कॉलिंग के अलावा म‍िलेंगे ये बेन‍िफ‍िट्स

टेलीकॉम कंपनियों में अपने ग्राहकों को बेस्ट प्लान उपलब्ध कराने की होड़ लगी रहती है। कंपनियां यूजर्स को लुभाने के ल‍िए कई प्लान ऑफर करती हैं। कंपनी आय द‍िन आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान ऑफर निकालती रहती है। इन ऑफर्स की खास बात यह होती है कि वो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट देते हैं। आज हम आपको जियोफोन के एक ऐसे ही प्लान ऑफर के बार में बताने जा रहे हैं।

वो प्लान है रिलायंस जियो का 75 रुपये वाला प्लान ऑफर जो अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। यानी, ग्राहक किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। जियो का यह प्लान कंपनी के ऑल-इन-वन-प्लान्स का हिस्सा है। तो आइए जानते हैं कि जियो फोन के इस 75 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलता हैं।

जियोफोन 75 रुपये वाले प्लानजियोफोन के 75 रुपये वाले प्लान में 100 एमबी डेटा डेली ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही 200 एमबी डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 23 दिन की है। इस तरह प्लान वैलिडिटी के दौरान कुल मिलाकर 2.5 जीबी डेटा मिलेगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसके अलावा, किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की और 50 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही, ज‍ियोटीवी, ज‍ियोसिनेमा, ज‍ियो स‍िक्‍योर‍िटी, और ज‍ियो क्‍लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

जियोफोन 91 रुपये के प्लानरिलायंस जियोफोन के 91 रुपये के प्लान में यूजर्स को 100 एमबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके साथ ही 200 एमबी डेटा एक्स्ट्रा ऑफर किया जाता है. इस तरह 28 दिनों की प्लान की वैलिडिटी के दौरान यूजर को 3 जीबी डेटा मिलता है।

इसके साथ ही, किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 एसएमएस की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा ज‍ियोटीवी, ज‍ियोसिनेमा, ज‍ियो स‍िक्‍योर‍िटी, और ज‍ियो क्‍लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुकेश अंबानी की कंपनी ऑफर करती है।

जियो के 259 रुपये में प्लान में क्या-क्या मिलेगारिलायंस जियो ने एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान 259 रुपये में लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके साथ ही, यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेगा।

यही नहीं, यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। यूजर्स को इस प्लान में ज‍ियो एप्‍स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।