रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका देने जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों ही कंपनियां दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ा सकती हैं।
कंपनियों के रिचार्ज प्लान 10 से 12 परसेंट तक महंगे हो जाएंगे। इससे पहले, इन तीनों कंपनियों ने नवंबर 2021 में अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए थे।
अमेरिकी इक्विटी रिसर्च फर्म, विलियम ओ ‘नील एंड कंपनी की भारतीय यूनिट में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख मयूरेश जोशी के हवाले से ईटी टेलीकॉम की यह रिपोर्ट आई है। इसमें कहा गया है कि टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर 10 से 12 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा करने जा रही हैं। इससे एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया का ARPU (एवरेज रिवेन्यू पर यूजर) बढ़कर क्रमशः 200 रुपये, 185 रुपये और 135 रुपये हो जाएगा।
नवंबर 2021 में, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड टैरिफ में 20-25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद रिलायंस जियो से भी इसी तरह का फैसला लिया था।
प्राइस हाइक से 79 रुपये का प्लान बढ़कर 99 रुपये तक पहुंच गया था। 84 दिनों की वैधता के साथ एयरटेल का 2GB प्रतिदिन का प्लान 698 रुपये से बढ़कर 839 रुपये हो गया था।
Airtel CEO ने दिए संकेत : हाल ही में एयरटेल सीईओ गोपाल विट्टल ने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने के संकेत दिए थे। कंपनी CEO ने बताया है कि एयरटेल एवरेज रिवेन्यू प्रति यूजर बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए साल 2022 में एक बार फिर प्लान्स महंगे किए जा सकते हैं।