पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर जहां जेएपी के नेता और कार्यकर्ता कई दलों के साथ आंदोलन चला रहे हैं, वहीं अब यादव के समर्थन में कार्रवाई करने वाले सत्ताधारी पार्टी के सांसद भी आ गए हैं. भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा है कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. मंडल ने इसे न सिर्फ गलत बताया बल्कि कहा कि पप्पू यादव जनता की सेवा में लगे हुए हैं. उन्हें धमकाया जा रहा है।
सवाल पूछते हुए सांसद अजय मंडल ने कहा कि संबंधित थाने ने पहले पप्पू यादव को उस मामले में लोकडौन तोड़ने की सूचना क्यों नहीं दी. जदयू सांसद इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वह भी कई मामलों का मामला है. लेकिन उन्हें कानूनी मामले की पूरी जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव को पुलिस की मदद से सांसद राजीव प्रताप रूडी (राजीव प्रताप रूडी) के दफ्तर से एंबुलेंस निकालनी चाहिए थी.
मांझी ने किया विरोध-
जेडीयू सांसद से पहले एनडीए के सहयोगी और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध कर चुके हैं. मांझी ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी को मानवता के खिलाफ बताया है. बता दें कि पप्पू यादव को 1989 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पप्पू यादव ने…
इधर, गिरफ्तारी के बाद से पप्पू यादव के समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सिस्टम क्या है? लोकतंत्र क्या है? लॉकडाउन में जनप्रतिनिधियों को घरों में कैद कर दिया गया है? अधिकारियों को खुली छूट दी गई है? तभी जब लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे हैं। इसके बाद ये अधिकारी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टेंडर निकालते हैं। धान को गेहूँ, मूली को लहसुन कहते हैं!