जमुई डीलर की शिकायत पहुंची सीएम की जन अदालत, एसडीओ ने जांच के बाद उठाया यह कदम

झाझा (जमुई)। उपभोक्ता को धमकाना एक डीलर को महंगा पड़ता है। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में उपभोक्ता ने डीलर के काले निशान खोल दिए। एसडीओ प्रतिभा रानी ने मामले की जांच के बाद डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। मामला झाझा प्रखंड के बैजला गांव का है। डीलर सदानंद यादव पर आरोप था कि वह अपराधी से धमकियां देकर उपभोक्ता को अपने बस में रखना चाहते थे। साथ ही मनमाने ढंग से राशन व मिट्टी के तेल का वितरण करें। इस मामले में बैजला गांव के उपभोक्ता फागू यादव की पत्नी देवी यादव ने मुख्यमंत्री के लोक अदालत में पहुंचकर आवेदन के माध्यम से डीलर की हर हरकत की जानकारी दी। उक्त आवेदन पर एसडीओ ने सिकंदरा एमओ से मामले की जांच कराई।

बैजला गांव के डीलर के सीएम से की थी शिकायत

-एसडीओ ने जांच के बाद की कार्रवाई, स्पष्टीकरण भी मांगा

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

-उपभोक्ता को फंसाने और अपराधी को धमकाने के लिए इस्तेमाल करते थे

पहले एसडीओ से मांगा था स्पष्टीकरण

साथ ही डीलर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसडीओ ने डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि डीलर उपभोक्ताओं से रंगदारी वसूल करता था। डीलर ने राशन काटकर समय पर राशन नहीं देने का विरोध किया तो डीलर ने मामले में फंसाने की धमकी दी। वह अज्ञात अपराधी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। प्रखंड आपूर्ति अधिकारी नेहा चावी ने लाइसेंस रद्द होने की पुष्टि की है।

कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप

वहीं, इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि डीलरों की मनमानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन एक बार भी सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी। इस बार की कार्रवाई के बाद डीलरों में हड़कंप मच गया है।