धनबाद : गर्मी की छुट्टियों की तपिश अभी खत्म नहीं हुई है, त्योहारी सीजन के चलते टिकट बुकिंग की रफ्तार तेज हो गई है. सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा के लिए रिजर्वेशन पहले ही हो चुका है।
अब 30 अक्टूबर को महापर्व छठ को लेकर बिहार और पूर्वांचल ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. दिवाली 25 अक्टूबर को है। दिवाली के बाद मौर्य, रायरकेला-जयनगर, सिकंदराबाद-दरभंगा और रांची से गोड्डा जाने वाली डबल वनांचल एक्सप्रेस के टिकट लगभग फुल हो गए हैं.
अब रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के पहले एसी में भी कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है. धनबाद से चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, धनबाद पटना एक्सप्रेस और हटिया से पटना जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर भी टिकट बुकिंग की रफ्तार तेज है. फिलहाल इन ट्रेनों में खाली सीटें नजर आ रही हैं। अगले कुछ दिनों में छठ से पहले ही इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी चलने लगेगी।
स्पेशल ट्रेन चलाने की संभावना तलाशनी होगी :- कोरोना पर दो साल की पाबंदियां थीं। इस वजह से छठ के दौरान सीमित संख्या में ही लोग गांव जाते थे, इसलिए भीड़ अपेक्षाकृत कम थी। इस साल सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।
ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि महापर्व के दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. रेलवे को प्रतीक्षा सूची के आधार पर विशेष ट्रेनों के संचालन की संभावना तलाशनी होगी। अगर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी नहीं मिली तो यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है.
ट्रेन आरक्षण की स्थिति
15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
स्लीपर : 26 अक्टूबर से सिर्फ 30 सीटें खाली हैं
टेरसेरा एसी- 26 अक्टूबर को वेटिंग लिस्ट, 27 व 28 अक्टूबर को सिर्फ चार खाली जगह
दूसरा सीए- 25 से 27 अक्टूबर तक सिर्फ 6 पद खाली, 28 को प्रतीक्षा सूची
18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस
26 अक्टूबर को स्लीपर में 70 और 28 में सिर्फ 27 सीटें खाली रह गई हैं।
थर्ड एसी – 26 और 28 अक्टूबर को पूरा कोटा
द्वितीय एसी – 26 अक्टूबर और 28 अक्टूबर पूर्ण कोटा
सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस
स्लीपर – 27 अक्टूबर पूर्ण सीटें
थर्ड एसी – 27 अक्टूबर पूरी सीटें
सेकेंड एसी – 27 अक्टूबर पूरी सीटें
रांची-भागलपुर-गोड्डा एक्सप्रेस
स्लीपर : 27 अक्टूबर को सिर्फ 35 खाली सीटें
थर्ड एसी – 27 अक्टूबर केवल 3 रिक्तियां शेष
सेकेंड एसी – 27 अक्टूबर पूरी सीटें
फर्स्ट एसी – 27 अक्टूबर पूरी सीटें