IPL 2022: जानिए आइपीएल में किस टीम की तरफ से लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के, CSK है चौथे नंबर पर

IPL 2022: इंडियन प्रीमियल लीग यानी रोमांचक मुकाबले से भरा एक ऐसा टूर्नामेंट जहां दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज व गेंदबाज अपना हुनर पेश करते हैं। एक बार फिर से आइपीएल 2022 के लिए मंच सज चुका है सारी तैयारियां हो चुकी है और इंतजार है 26 मार्च का जिस दिन इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल की उप-विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस की तरफ से लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के :- इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही है और 70 लीग मुकाबले खेले जाने हैं और इसके बाद प्लेआफ के मैच होंगे। जाहिर है इस बार मैचों की संख्या ज्यादा है तो दर्शकों के लिए क्रिकेट का डोज पहले के मुकाबले और भरपूर है। जब मैच ज्यादा होंगे तो चौके-छक्के भी ज्यादा लगेंगे।

वैसे भी मैच का रोमांच तब और भी ज्यादा बढ़ जाता है जब बल्लेबाज दनादर बाउंड्री मारते हैं और इसमें भी जब छक्के लगते हैं तो दर्शकों का मनोरंजन सबसे ज्यादा होता है। बात जब छक्कों की हो रही है तो आइए आपको बताते हैं कि आइपीएल के पिछले 14 सीजन में किस टीम की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आइपीएल में अब तक यानी पिछले 14 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मुंबई इंडियंस की तरफ से लगाए गए हैं। इस टीम की तरफ से 1308 छक्के लगे हैं जबकि 1275 छक्के के साथ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर है। इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है और इस टीम की तरफ से अब तक कुल 1166 छक्के लगाए गए हैं।

वहीं सीएसके की तरफ से 1165 जबकि कोलकाता की टीम ने इस लीग में अब तक 1113 छक्के लगाए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 1041 छक्कों के साथ छठे स्थान पर है तो राजस्थान व हैदराबाद सातवें और आठवें नंबर पर है।

आइपीएल में अब तक किस टीम ने लगाए हैं कितने छक्के-

1308- MI

1275- RCB

1166- PBKS

1165- CSK

1113- KKR

1041- DC

874- RR

680- SRH