पिछले दो तीन दिनों से रुक-रुककर हुई रिमझिम बारिश तथा बुधवार की देर शाम से लगातार रात भर मद्धिम बारिश से प्रखंड में जगह-जगह जल एवं कीचड़ जमाव होने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। बाराहाट बाजार तथा ईशीपुर हाट के पास हुए जल एवं कीचड़ जमाव से लोगों का पांव पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
दोपहिया वाहन सवारों को फिसलन बढ़ जाने से कड़ी मशककतें करनी पड़ रही हैं। बारिश के साथ हल्की हवा चलने से संपूर्ण पीरपैंती प्रखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालत यह है कि लोग शाम ढलने से पूर्व ही घरों दुबकने को विवश हो गए हैं। हालांकि गुरुवार को भी दिनभर धूप छांव होने से ठंड का असर बरकरार रहा।
ठंड बढ़ जाने से एक ओर जहां लोग जगह जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। आम लोगों ने भी अंचल प्रशासन से जगह-जगह अलाव जलाए जाने की मांग की है।
Source-hindustan