लखीसराय में 25 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, कोरोना के कारण बढ़े केंद्र, छात्रों के लिए जरूरी बातें

लखीसराय। राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के बीच आगामी एक फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की घोषणा कर दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार कोरोना संक्रमण और प्रोटोकाल को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। बिहार बोर्ड ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

-जिले में 25 केंद्रों पर एक फरवरी से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, 16,113 छात्र-छात्रा होंगे शामिल, बिहार बोर्ड ने जारी किया आदेश, परीक्षा केंद्र के अंदर कड़ाई से कोरोना गाइडलाइन का कराया जाएगा पालन, सेंटरों की संख्‍या बढ़ी

बिहार बोर्ड ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। गत वर्ष जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के बड़हिया, रामगढ़ चौक, हलसी, सूर्यगढ़ा प्रखंडों में लड़कियों का होम सेंटर बनाया गया है। जिला प्रशासन ने लड़कियों के लिए 12 और लड़कों के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाया है। इंटर परीक्षा में कुल 16,113 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सबसे अधिक विज्ञान संकाय में 10,298, कला संकाय में 5,695 तथा वाणिज्य संकाय में 120 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र

कन्या उच्च विद्यालय बड़हिया

महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय

नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सूर्यगढ़ा

पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा

जनता कालेज सूर्यगढ़ा

जनता उच्च विद्यालय अलीनगर

श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय

आइटीआइ प्रशासनिक भवन लखीसराय

प्लस टू उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर

प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर

प्लस टू उच्च विद्यालय हलसी

छात्रों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र

केआरके हाई स्कूल लखीसराय

पुरानी बाजार उच्च विद्यालय लखीसराय

डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू भवन

बालिका विद्यापीठ ऊपरी तल

बालिका विद्यापीठ मध्य तल

बालिका विद्यापीठ निचली तल

श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर

डायट भवन लखीसराय

डायट गर्ल्स हास्टल भवन लखीसराय

संत जोसेफ स्कूल लखीसराय

राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय हसनपुर

आर लाल कालेज लखीसराय

श्री दुर्गा बालक उच्च विद्यालय लखीसराय