बिहार बोर्ड ने इंटर दाखिले में उन विद्यार्थियों को अपने मूल विद्यालय में नामांकन लेने की सुविधा दी है, जिन्होंने जहां से मैट्रिक उत्तीर्ण किया है। ऐसे छात्र अगर आवेदन के समय अपने मूल विद्यालय का विकल्प दिया होगा तो उन्हें दाखिले में अपने ही स्कूल में नामांकन लेने की सुविधा मिलेगी। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा बुधवार को इंटर दाखिले के लिए प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी। बोर्ड की मानें तो प्रथम चयन सूची बुधवार को www.ofssbihar.in पर सुबह 11 बजे जारी की जायेगी। जिन छात्रों का नाम प्रथम चयन सूची में आयेगा, उन्हें 18 से 24 अगस्त के बीच में आवंटित स्कूल या कॉलेज में नामांकन लेना है।
बोर्ड की मानें तो प्रथम चयन सूची में नाम आने के बाद भी अगर कोई विद्यार्थी आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन नहीं लेते हैं तो उस विद्यार्थी का नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जायेगा। ऐसे छात्र का आगे चयन सूची में नाम जारी नहीं किया जायेगा। ऐसे छात्र का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। बोर्ड की मानें तो अगर कोई छात्र आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन नहीं लेना चाहते हैं तो उन्हें स्लाइडअप करने की सुविधा मिलेगी। स्लाइडअप करने से पहले छात्र को पहले आवंटित कॉलेज या स्कूल में नामांकन लेना होगा।
एसएमएस से दी जायेगी नामांकन की जानकारी
बोर्ड की मानें तो प्रथम चयन सूची में नाम आने की जानकारी विद्यार्थियों को एसएमएस द्वारा दी जायेगी। आवेदन समिति की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके लॉग-इन में प्रथम सूचना पत्र जारी किया जायेगा। छात्र ओएफएसएस पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर देख सकते हैं।
प्रथम चयन सूची में नाम नहीं तो दुबारा भरना होगा विकल्प
बोर्ड द्वारा ऑनलाइन संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। ऐसे में अगर किसी छात्र का नाम प्रथम चयन सूची में नहीं आता है तो उन्हें दोबारा ओएफएसएस पोर्टल पोर्टल लॉग-इन कर कॉलेज या स्कूल का विकल्प भरना होगा। एक छात्र कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 स्कूल कॉलेज का विकल्प भर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को उनके अंक के आधार पर द्वितीय चयन सूची में संस्थान आवंटित की जायेगी।
रिक्त पदों के आधार पर जारी होगी द्वितीय सूची
प्रथम चयन सूची के तहत नामांकित छात्रों की संख्या हर दिन संबंधित कॉलेज और स्कूलों को अपडेट करना है। नामांकन लेने के बाद भरी हुई सीट के आधार पर द्वितीय चयन सूची जारी की जायेगी।
Source-hindustan