Indian Railways: बांका से जसीडीह तक ट्रेन से सफर होगा और भी आसान, 90 किमी की स्पीड से दौड़ेगी इलेक्ट्रिक इंजन

कटोरिया (बांका)। कटोरिया वासियों को रेलवे विभाग जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन से सफर करने का राह आसान होगा। बांका-जसीडीह रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेनों के परिचालन को लेकर सीआरएस जांच के क्रम में सीआरएस एएम चौधरी द्वारा जांच की गई । जांच रिपोर्ट के ओके होने और विभाग को सौंपने के बाद विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी जाएगी। जांच के दौरान सीआरएस (लखनऊ) एएम चौधरी, डीआरएम परमानंद शर्मा (आसनसोल डिविजन), सीईडीई एके सिंघल द्वारा जसीडीह से बांका रेल खंड के विद्युतीकरण के कार्य और कटोरिया एवं करझौंसा रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया।

बांका -जसीडीह रेलखंड का की गई सीआरएस जांच, कम समय में बांका से जसीडीह तक का सफर होगा पूरा, लोगों को होसी काफी सहुलियत

जानकारी के अनुसार सीआरएस जांच के दौरान रेलखंड के विद्युतीकरण के कार्य, पावर हाउस, विद्युत लाइन, सिग्नल, ट्रेन चलाने के लिए पैनल रुम , कटोरिया और करझौंसा के रेलवे ओवर ब्रिज इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया गया। बांका -जसीडीह रेल खंड में सेक्शनल स्पीड 90 किमी निर्धारित किया गया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अधिकारियों ने किया ट्रायल पूरा, रिपोर्ट देेने के बाद चलेगी रेल गाड़िया

बांका जसीडीह रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य करीब दो माह पूर्व ही पूरा हो चुका है । अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बांका जसीडीह रेल खंड पर यात्रियों को इलेक्ट्रिक ट्रेनों से सफर करने का मौका जल्दी ही मिलेगा । इलेक्ट्रिक इंजन का परिचालन ट्रायल भी किया जा चुका है। फिलहाल बांका -जसीडीह रेलखंड पर केवल एक पैसेंजर ट्रेन बांका से अंडाल चलती है। अब इस रेलखंड पर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

इस मौके पर आसनसोल डिवीजन के सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीसीएम, आरपीएफ इंस्पेक्टर जसीडीह, कटोरिया के स्टेशन मैनेजर उज्जवल कुमार, एसएम पीयूष कुमार सिंह सहित आरपीएफ जवान मौजूद थे।