Indian Railways ने बदले नियम, अब आप ट्रेन से बुक कर रहे कोई पार्सल तो उससे पहले पढ़ें यह खबर

अगर आप किसी ट्रेन में पार्सल से सामान भेजने जा रहे हैं या उसकी डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो अपने पास आइडी का सेल्फ अटेस्टेड जेरोक्स जरूर रख लें।

इसके बिना आप ना तो सामान बुक करा सकेंगे और ना ही सामान की डिलीवरी ले सकेंगे। आइडी की सेल्फ अटेस्टेड कापी जमा करने के बाद ही पार्सल बुक करने या डिलीवरी लेने की इजाजत मिलेगी।

आइडी को पार्सल दफ्तर में रिकार्ड के तौर पर सुरक्षित रखा जाएगा। इतना ही नहीं पार्सल कार्यालय में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी इंस्टाल किए जाएंगे, जो वीडियो सर्विलेंस सिस्टम से जुड़ा रहेगा। सीसीटीवी फुटेज कम से कम 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। पूर्व मध्य रेल के दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के मद्देनजर नई व्यवस्था लागू करने संबंधी आदेश जारी किया गया है। रेलवे ने तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

17 जून 2021 को सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस से दरभंगा स्टेशन पर सामान पहुंचा था जिससे पार्सल गोदाम में जोरदार धमाका हुआ था। मामले की इंक्वायरी के दौरान पाया गया कि सामान भेजने वाले ने बुकिंग के दौरान अपना फेक आइडी दिया था। मामला आतंकी गतिविधियों से जुड़ा था और एनआइए मामले की जांच कर रही हो है।

पार्सल दफ्तरों में लगेंगे पार्सल स्कैनर, स्कैनिंग के बाद ही लोड होंगे सामान : पार्सल दफ्तरों में लगेज स्कैनर इंस्टाल किए जाएंगे। ट्रेनों में भेजे जाने वाले हर सामान को स्कैनर से गुजरना होगा। बुकिंग से पहले सामान स्कैन होने के बाद ही उन्हें ट्रेनों में लोड किया जा सकेगा।

इसके लिए प्रशिक्षित आरपीएफ को भी पार्सल दफ्तरों में ड्यूटी पर लगाई जाएगी। आरपीएफ पार्सल के जरिए भेजे जाने वाले या लाए जाने वाले गैर कानूनी व अनधिकृत सामान की जांच करेंगे। रेलवे पार्सल के लीज होल्डर को भी सामान की बुकिंग से पहले स्कैनर के जरिए उनकी जांच करानी होगी।

डाॅग स्क्वायड के साथ आरपीएफ करेगी औचक जांच : पार्सल से भेजे जाने वाले या लाए जाने वाले सामान की जांच के लिए डाॅग स्क्वाॅयड की मदद ली जाएगी। डाॅग स्क्वाॅयड हर दिन पार्सल में नहीं आएगा। रेलवे की यह व्यवस्था औचक होगी। इससे विस्फोटक और ड्रग्स वगैरह को पकड़ने में काफी हद तक मदद मिल सकेगी।

जल्द ही आनलाइन रिकाॅर्ड में होंगे पार्सल भेजने और लेने वाले के डिटेल्‍स : रेलवे ने पार्सल की व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। इसके तहत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम काम कर रहा है।अभी पार्सल बुक करने वाले को यह सुविधा मिली हुई है कि वह अपने मोबाइल पर बुकिंग और पार्सल के पहुंचने संबंधी सारी जानकारी घर बैठे हासिल कर सकते हैं ।

जल्द ही पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा। पार्सल भेजने वाले और सामान लेने आने वाले काआनलाइन रिकार्ड उनकी तस्वीर के साथ दर्ज होगा। सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम-क्रिस इसके लिए ओटीपी माड्यूल विकसित कर रहा है। नई व्यवस्था लागू होने तक सेल्फ अटेस्टेड आईडी की कापी पार्सल काउंटर पर सौंपनी होगी।