दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SL 2nd T20I Live: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 184 रन बनाने हैं। अब दूसरी पारी में भारत ने खबर लिखे जाने तक 7 ओवर में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।
भारत की पारी, कप्तान रोहित सस्ते में आउट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गिर गया और महज एक रन बनाकर वो दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस मैच में ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 16 रन बनाकर लाहिरु कुमारा की गेंद पर कैच आउट हो गए।
श्रीलंका की पहली पारी, पथुम निसानका का अर्धशतक
भारत को पहली सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई और श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलका को 38 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। गुणाथिलका ने पहले विकेट के लिए निसानका के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की। भारत को दूसरी सफलता चहल ने असलंका को दो रन पर पगबाधा आउट करके दिलाई। कामिल मिशारा को हर्षल पटेल ने एक रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया। मेहमान टीम का चौथा विकेट दिनेश चंडीमल के तौर पर गिरा और उन्हें बुमराह ने 9 रन पर आउट कर दिया। पथुम ने 75 रन की शानदार पारी खेली और उन्हें भुवी ने पगबाधा आउट किया। कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं भारत की तरफ से भुवी, बुमराह, हर्षल, चहल व जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा चहल।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चंडीमल (डब्ल्यू), दसुन शनाका (सी), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।
भारत ने नहीं किया कोई बदलाव
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया तो वहीं श्रीलंका ने इस मुकाबले के लिए अपनी अंतिम ग्यारह में दो बदलाव किए। जेनिथ लियानागे और जेफरी वांडरसे को टीम से बाहर किया गया है और उनकी जगह बिनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुणाथिलाका को टीम में जगह दी गई।