पश्चिम चंपारण। नगर के जोड़ा शिवालय मंदिर परिसर में दुर्गा मंदिर के बाहर मारवाड़ी महिलाओं ने नवरात्रि के अवसर पर मारवाड़ी संस्कृति में महत्वपूर्ण डांडिया नृत्य की मोहक प्रस्तुति की एवं दीपक की रंगोली सजाई। दुर्गापूजा से जुड़े इस मोहक नृत्य में नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया मुख्य रूप से शामिल रहीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी विशिष्ट संस्कृति का हवाला देकर बताया कि नवरात्रि में ‘डांडिया’ और ‘गरबा’ नृत्य का महत्त्व बहुत ज्यादा होता है , क्योंकि माना जाता है कि ये मां की पूजा से जुड़ा हैं । इसी वजह से नवरात्रि के दिनों में केवल पंडालों में विशेष रूप से यह नृत्य किया जाता है ।
जरात और राजस्थान जैसे राज्य के प्रायः सभी शहरों में गठित क्लबों और रिसॉर्ट्स में भी गरबा और डांडिया के स्पेशल प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं।उन्होंने बताया कि नवरात्रि की विशेष पूजा-उपासना में गरबा और डांडिया का सांस्कृतिक धार्मिक महत्व है और इन दोनों नृत्यों में कलात्मक फर्क होता है। डांडिया और गरबा दोनों ही तरह के नृत्य मां दुर्गा भक्ति से जुड़े हुए हैं। डांडिया नृत्य के जरिए मातेश्वरी दुर्गा देवी और महिषासुर के बीच हुए युद्ध को दर्शाया जाता है । इस नृत्य में डांडिया की रंगीन छड़ी को मां दुर्गा की तलवार के तौर पर भी देखा जाता है । इसीलिए इसको कई जगह तलवार नृत्य या ‘डांस ऑफ स्वॉर्ड’ भी कहा जाता है । वहीं अपने बिहार में ‘झिझिया’ नृत्य के रूप में लोकप्रिय ‘गरबा नृत्य ‘ मां दुर्गा की प्रतिमा या उनके लिए जलाई गई ज्योत के आसपास किया जाता है । ये नृत्य माता के गर्भ में जीवन का प्रदर्शन करने वाली लौ का प्रतीक है । गरबा नृत्य के दौरान मिट्टी के घड़ों में बने गोलाकार छिद्र जीवन चक्र को दर्शातें हैं। मौके पर मारवाड़ी समुदाय की सैकड़ों महिलाएं व युवतियां शामिल रहीं।