पश्चिम चंपारण (बेतिया)। वैसे तो कोविड के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में विशेष प्राथमिकता अब शहरी क्षेत्रों में दी जा रही है। ताकि यह क्षेत्र पूर्ण रूप से सेचुरेट हो जाय। सभी नगर निकायों में टीकाकरण का पहला डोज लोगों को दिया जा चुका है। अब दूसरी डोज देने की कवायद चल रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण जारी है।
अब तक जिले में 13 लाख 587़15 लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ पहुंचाया जा चुका है। इसमें केवल पहले डोज लेने वाले की संख्या 1195100 पहुंच गई है। शत फीसद टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान में 163615 लोगों को दोनों डोज दे दिया गया है। सिविल सर्जन डा. वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि कोविड 19 के टीका लेने वाले सबसे ज्यादा लोग शहरी हैं। वहीं 6 और 7 सितंबर को चलाए गए टीकाकरण के मेगा अभियान में दूसरे डोज देने की प्राथमिकता तय की गई थी। जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ”एक डोज अधूरा, दो से पूरा” के तर्ज पर काम कर रहा है। ताकि जो पहला डोज ले लिए हैं, उन्हें निर्धारित समय पर दूसरा डोज भी दे दिया जाए।
विशेष अभियान के तहत एक दिन में लगा 99620
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 6 और 7 सितंबर को आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान में 99620 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया गया है। यह पश्चिम चम्पारण जिले के लिए एक बेहतर उपलब्धि है। विशेष टीकाकरण अभियान में जिलेवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम लगातार मेहनत करती रही। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले की इस उपलब्धि पर पूरी मेडिकल टीम, अधिकारियों की टीम तथा टीका लेने वालों की सराहना की।
जिले के लिए पहुंची 64200 वैक्सीन
पश्चिम चंपारण जिले के लिए 64200 वैक्सीन पहुंची है। गुरुवार को राज्य से वैक्सीन मिलने के बाद आज माईक्रो प्लानिंग तैयार कर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इस अभियान में दूसरा डोज लेने वालों के लिए प्राथमिकता तय की गई है।