बिहार के इस अनोखे मंदिर में बिना खर्च के होती है शादी, दुल्हन को मिलता है कन्या विवाह योजना का लाभ

बिहार के इस अनोखे मंदिर में बिना खर्च के होती है शादी, दुल्हन को मिलता है कन्या विवाह योजना का लाभ

आज के समय में जहां एक तरफ लोग शादियों में लाखों रुपये खर्च करते हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार के एक मंदिर में कई लोगों की शादियां बिना खर्च के हो रही हैं.

सुहागरात पर ही हो गई दूल्हा-दुल्हन की मौत, यादगार बनाने के लिए किया था ये काम, लेकिन.

जी हां, बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 के किनारे बसही पंचायत स्थित शिव मंदिर में नि:शुल्क विवाह हो रहे हैं. इतना ही नहीं इस मंदिर में शादी करने वाली दुल्हन को कन्या विवाह योजना का लाभ भी दिया जाता है। दरअसल, पिछले कुछ सालों से केंद्र और बिहार सरकार लगातार लोगों को दहेज मुक्त विवाह के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है, ऐसे में बिहार में कुछ ऐसे मंदिर (बिहार प्रसिद्ध मंदिर) मठ और धाम हैं, जहां केवल दहेज मुक्त विवाह किए जाते हैं। : फीस बनती है…

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पिछले 20 साल से बिना किसी खर्च के शादियां हो रही हैं।

बेगूसराय के बसही स्थित शिव मंदिर में पिछले 20 साल से बिना खर्च के शादियां हो रही हैं और अब यहां की मंदिर समिति भी जरूरतमंदों के लिए आगे आ रही है. इस मंदिर में न तो दूल्हा पक्ष को और न ही दुल्हन पक्ष को शादी की तैयारी करनी पड़ती है। यहां उन्हें सिर्फ खाने का इंतजाम खुद करना होता है। इसके अलावा स्थानीय कमेटी के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर लोग यहां आकर अपने बच्चों की शादी समेत कई अन्य रस्में अदा कर सकते हैं।

मंदिर समिति की ओर से जोड़े को उपहार दिए जाते हैं

मंदिर समिति के सदस्य जगन्नाथ पासवान के अनुसार यह मंदिर 100 साल पुराना है और वर्ष 2007 में जब वे सीमा पर तैनात थे तो इसके आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया था. लेकिन यह मंदिर सुरक्षित रहा, तभी से इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती चली गई। यहां शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को किसी तरह की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है और न ही कोई खर्चा करना पड़ता है। इतना ही नहीं यहां मंदिर समिति द्वारा दूल्हा-दुल्हन को कपड़े भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

धार्मिक मान्यताओं और स्थानीय गणेश महतो सहित अन्य लोगों का कहना है कि इस मंदिर में विवाह के बाद अधिकतर दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है।

कन्या विवाह योजना के लाभ

बसही पंचायत के मुखिया व मंदिर समिति सदस्य निरंजन कुमार निराला के मुताबिक यहां शादी करने वाली दुल्हन को कन्या विवाह योजना का लाभ मिलता है. इसके अलावा इस मंदिर में शादी के दिनों में रोजाना दो से चार शादियां होती हैं।