बिहार के इस जिले में 21 स्कूलों के शिक्षकों का कट सकता है वेतन, हाजिरी बनाने में पकड़ी गई ये लापरवाही
बिहार में सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों को ई-शिक्षाकोश पर बनी हाजिरी के आधार पर ही वेतन मिलेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद भी मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत अरजपुर, मनोहरपुर, भट्टा टोला, अरजपुर पश्चिम, मोरसंडा, लट्टोवासा, कलासन, तुलसीपुर चौसा, अरसंडी समेत 21 स्कूलों के शिक्षकों पर हेडमास्टर की आईडी का इस्तेमाल कर ई-शिक्षाकोश में हाजिरी दर्ज करने का आरोप लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बिहार के 2 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, लोगों से सतर्क रहने की अपील
शिक्षकों की सूची जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया
खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र झा ने सभी शिक्षकों की सूची जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बीईओ ने बताया कि पूर्व में भी कई बार शिक्षकों को ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि शिक्षक के पास एंड्रायड मोबाइल सेट न होने या नेटवर्क न होने की स्थिति में प्रधानाध्यापक की आईडी से उपस्थिति दर्ज की जाए। यह खेदजनक है कि एक साथ इतने शिक्षक प्रधानाध्यापक की आईडी से उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।
वेतन काटने की कार्रवाई भी संभव
पत्र जारी करते हुए कहा गया कि विभाग के आदेश के विरुद्ध प्रधानाध्यापक की आईडी से शिक्षा कोष में उपस्थिति दर्ज कराने के आरोप में क्यों न उक्त तिथि को सभी का वेतन काट दिया जाए। संबंधित शिक्षा विभाग विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा गया कि पत्र प्राप्त होते ही उन्हें कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। विलंब होने पर सारी जिम्मेदारी शिक्षक की होगी।
इन शिक्षकों को देना होगा स्पष्टीकरण…
गांधी उच्च विद्यालय के प्रणव कुमार पंकज, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला की पुष्पा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमानत टोला के ब्रजकिशोर कुमार बृजेश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अममत टोला की रीना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर की तलत तरन्नुम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर की अनिता कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर के अनवर उल हक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर की रंभा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीठा टोला के दिनेश कुमार मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीठा टोला के विद्यानंद कुमार, मध्य विद्यालय भीठा के अरविंद कुमार, उत्क्रमित विद्यालय भट्टा टोला के प्रीतम कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजपुर पश्चिम के रवीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरसंडा के राहुल राज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरसंडा की सुधा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लट्टूवासा के अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय लट्टूवासा के कुमार राजीव रंजन, आरवीएम प्लस टू कलासन के राजेश कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर के नेहाल कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरसंडी की छात्रा रीना कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजपुर पश्चिमी की छात्रा शामिल हैं।