सीतामढ़ी में वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ गणित विषय का प्रश्नपत्र, जांच में निकला फर्जी, जानिए पूरा मामला

जिले में 41 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। परीक्षा शुरू होने के साथ ही वाट्सएप ग्रुप अपन सीतामढ़ी पर गणित के प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना के साथ ही डीएम ने उसकी जांच कराई। डीएम के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कहा कि प्रश्नपत्र फर्जी हैं मगर, वाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर तुरंत एफआइआर के आदेश दिए गए हैं।

इसके साथ ही सीतामढ़ी के दो अन्य ग्रुप पर भी इस तरह से फर्जी प्रश्नपत्र वायरल कर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को भ्रम में डालने की कोशिश की गइ्र है। उनको भी चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई के डीएम ने आदेश दिए हैं।

एसपी हर किशोर राय इसकी जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए हैं। पहली पाली में गणित व दूसरी में हिंदी विषय की परीक्षा होनी है। 9.30 बजे प्रथम और दोपहर 1.45 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा प्रारंभ है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

उधर, डीपीआरओ ने यह भी बताया कि परीक्षा के दौरान सीतामढ़ी शहर के मेहसौल मदरसा रहमानिया में दो वीक्षकों को मोबाइल के साथ केंद्र पर पकड़ा गया। उनको तत्काल परीक्षा कार्य से हटा दिया गया। उनके विरूद्ध अनुशासनिक व प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल लेकर प्रवेश करने पर रोक के बावजूद दोनों वीक्षक मोबाइल के साथ मिले।