गांधी मैदान के पास स्थित एसबीआई मुख्य शाखा से पैसे निकालकर बाहर आए बिहटा के शिक्षक सुधीर कुमार की जेब से पॉकेटमार ने 50 हजार रुपये उड़ा दिए। उन्होंने बैंक से कुल दो लाख रुपये निकाले थे। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई है।
बताया गया है कि गोला रोड निवासी शिक्षक सुधीर रुपये निकालने के बाद बैंक के ही अंदर कुर्सी पर बैठ गये थे। तभी उनके पास एक युवक आकर बैठ गया लेकिन वह समझ नहीं सके। बैंक से बाहर निकलने पर वह अपनी बाइक निकालने लगे। इसी बीच मदद के बहाने दो शातिर उनके पास आए और बाइक निकलवाले में मदद करने लगे। इसी दौरान उनके पैंट के बाएं वाली जेब से शातिर ने 50 हजार की एक गड्डी निकाल ली और चलते बना। शिक्षक जब अपनी बाइक स्टार्ट करने वाले तो उन्हें लगा कि पैंट का बायां जेब कुछ हल्का है। उन्होंने जब अपनी जेब चेक की तो एक गड्डी यानी 50 हजार रुपये गायब मिले। हक्का-बक्का होकर शिक्षक वापस बैंक गए और मैनेजर को पूरे वाकये की जानकारी दी। बाद में वे गांधी मैदान थाना पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत थाने को दे दी। गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
बैंक के पास रेकी कर बनाते हैं निशाना
शातिर बैंक के अंदर और आसपास मोटी रकम निकालने वाले ग्राहकों की बकायदा रेकी करते हैं। बाद में संबंधित व्यक्ति को अपना निशाना बनाते हैं। पैसे उड़ाने के लिए शातिर बैंक से ही ग्राहकों का पीछा कर लेते हैं और बाहर आने पर मदद का झांसा देकर रकम उड़ा देते हैं।
ऐसे ठगों से रहे सतर्क
बैंक हो या एटीएम, पैसे निकालने के दौरान बेहद सतर्क रहें। यदि कोई आपकी मदद के लिए आगे आए तो उस पर कतई भरोसा न करें। वह शातिर हो सकता है और मदद का झांसा देकर आपकी रकम भी उड़ा सकता है। मदद के लिए आगे आए व्यक्ति की गतिविधियों पर जरा सा भी शक हो तो उसकी शिकायत बैंक गार्ड व पुलिस से करें। कैश लेकर निकलने पर भी सावधानी बरतें। यदि कोई आपका पीछा कर रहा हो तो तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं। रुपयों से भरे बैग, पर्स और झोले को बेहद सुरक्षित रखें।
Source-hindustan