मुजफ्फरपुर रेड लाइट इलाके में मंगलवार की शाम दो मासूम बच्चों को बेचने पर भीड़ ने पिता की पिटाई कर दी. लोगों ने बताया कि पिता दोनों बच्चों को बेचने पहुंचे थे। भीड़ ने पिता को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची मिठानपुरा पुलिस ने बच्चों के पिता को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई. वहां वेरिफिकेशन किया गया तो बच्चे को बेचने की बात झूठी निकली।
थानेदार भगीरथ प्रसाद ने आरोपी की पत्नी और सास को थाने बुलाया। पता चला कि वह बीएमपी-6 का रहने वाला है। वह रेड लाइट एरिया में टेंट ऑपरेटर के यहां काम करता है। मंगलवार को बच्चे का स्कूल खत्म होने के बाद वह टेंट संचालक से बकाया राशि मांगने जा रहा था।
इस दौरान उनका बेटा चिप्स खाने की जिद करने लगा। इस पर उसने अपने बच्चे को थप्पड़ मारा तो बच्चा रोने लगा। लोगों को शक था कि वह बच्चे को बेचने आया है। इसके बाद दौड़कर उसकी पिटाई कर दी।
थानेदार भगीरथ प्रसाद ने बताया कि लोगों ने दो बच्चों के पिता को गलतफहमी में पीटा है. सत्यापन के बाद दोनों बच्चों को उनकी मां को सौंप दिया गया है.