कई दिनाें से जारी शीतलहर और लगातार दाे दिनाें से धूप नहीं निकलने से जिले में ठंड काफी बढ़ गई है। कंपकपी से लाेग परेशान हैं। मंगलवार काे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और इसका अंतर भी 9.7 डिग्री का रहा। दिन का पारा साेमवार से थाेड़ा बढ़कर 17.2 ताे रात का घटकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। माैसम विभाग के अनुसार 8-9 जनवरी काे तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान है जिसके बाद आसमान साफ हाेगा और दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि, अभी कुछ दिनाें तक रात में ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है।
रात में ठंड से कुछ िदन नहीं मिलेगी राहत, तापमान में जारी रहेगी कमी; फसलों पर पड़ रहा है बुरा असर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण बढ़ी है शीतलहर
मौसम परामर्शी सेवा के नाेडल अधिकारी डाॅ. ए. सत्तार के अनुसार हिमालयी इलाके में जारी बर्फबारी के साथ चल रही सर्द पछुआ हवा के कारण मुजफ्फरपुर समेत समूचे उत्तर बिहार में शीतलहर बढ़ने का अनुमान है। तीन दिन सुबह से बादल-काेहरा छाया रहेगा। दोपहर का तापमान 15 से 17 व रात का 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। 8-9 जनवरी काे बारिश हाेने से आसमान साफ हाेगा। दिन में तापमान बढ़ेगा।
फसलाें काे झुलसा राेग से बचाने के लिए करें छिड़काव
इधर, कृषि वैज्ञानिकाें ने फसलाें काे शीतलहर से बचाने के लिए किसानों काे आवश्यकता के अनुसार सिंचाई करने की सलाह दी है। आलू, मटर, टमाटर, धनिया, लहसुन समेत अन्य रबी फसलाें काे झुलसा राेग से बचाने के लिए निगरानी करते रहने के लिए कहा है। झुलसा राेग का प्रकोप हाेने पर 2.5 ग्राम डाई-इथेन एम-45 फफूंदनाशक पानी में घाेल कर समान रूप से 10 दिनाें पर 2-3 बार छिड़काव की सलाह दी है।
Source -bhaskar