मुजफ्फरपुर में एंबुलेंस चालक बना दलाल, मरीज को पहुंचाया निजी अस्पताल

मुजफ्फरपुर। गायघाट पीएचसी से एसकेएमसीएच के लिए रेफर मरीज को निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने पहुंचा दिया। मरीज के एसकेएमसीएच में खोजते हुए जब स्वजन पहुंचे तो उसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा। शिकायत के बाद अधीक्षक डा.बीएस झा ने सिविल सर्जन से संपर्क किया।

उसके बाद खोजबीन होने पर निजी अस्पताल से मरीज को लाकर एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया। सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि गायघाट पीएचसी में सडक दुघर्टना में घायल एक मरीज को भर्ती कराया। वहां पर डा.रब्बानी ने इलाज किया। उसके बाद उन्होंने उसको एसकेएमसीएच रेफर किया। लेकिन सरकारी एम्बुलेंस चालक ने मरीज को एसकेएमसीएच के बदले निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। सीएस ने कहा कि यह बिल्कुल गलत व नियम के खिलाफ है। तत्काल चालक व उसपर काम करने वाले दो कर्मी को सेवा से हटा दिया गया है।

उसके खिलाफ संबंधित आउटसोर्सिग एजेंसी को कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। एसकेएमसीएच के प्रबंधक सजंय कुमार साह ने कहा कि एम्बुलेंस चालक इमरजेंसी में आकर विजय कुमार झा नामक मरीज का पर्ची कटाने के बाद निजी अस्पताल में लेकर चला गया। अधीक्षक डा.बीएस झा ने कहा कि इमरजेंसी के पास तैनात सुरक्षा जवानों को हिदायत दी गई है कि वह यहां पर आने वाले मरीज पर नजर रखे। अगर कोई दलाल किसी भी मरीज को बहलाकर ले जाने की कोशिश करे तो उसको दबोचा जाए। पुलिस को शिकायत करे। दलाल पर प्राथमिकी दर्ज कर उसको जेल भेजा जाएगा। फिलहाल यह घटना पूरे अस्पताल परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join