कैमूर में 703 आक्सीजन सिलेंडर सहित कंसंट्रेटरों की पीएम केयर से होगी आपूर्ति, पांच दिनों के अंदर आपूर्ति का निर्देश

भभुआ: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। किसी भी मरीज को आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पीएम केयर से जिले को 179 आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित 703 आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर बीएमएसआइसीएल से पांच दिनों के अंदर आपूर्ति करने का दिया निर्देश दिया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम केयर के तहत बिहार राज्य को 6,334 आक्सीजन कंसंट्रेटर -10 एलएमपी का आवंटन किया गया है। भारत सरकार द्वारा आवंटित आक्सीजन कंसंट्रेटर राज्य के सभी जिलों को आवंटित किया गया है। जिसका ओसी एमआइएस पोर्टल पर अद्यतन भी किया गया है।

बी- टाइप एवं डी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर भी होगा आवंटित

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति सीधे जिला औषधि भंडार को की जाएगी। भारत सरकार द्वारा जिलों को आपूर्ति प्राप्त होने के उपरांत जिला द्वारा जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों के आवंटित संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजी जाएगी। इसके पश्चात जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों के उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आक्सीजन मोबाइल एप के माध्यम से आपूर्ति आक्सीजन कंसंट्रेटर को रिसीवड एट फैसिलिटी इंस्टाल एट हेल्थ फैसिलिटी एवं फंसनल ओसीज की प्रविष्टि ओसी

एमआइएस पोर्टल पर किया जाना है।कोविड-19 के चिकित्सा प्रबंधन के लिए भारत सरकार द्वारा जिला को आवंटित आक्सीजन सिलेंडर बीएमएसआइसीएल में भंडारित बी- टाइप आक्सीजन सिलेंडर एवं डी-टाइप आक्सीजन सिलेंडर भी जिले को आवंटित किया जाएगा। आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की निगरानी राज्य स्तर से की जाएगी।

जिले को आक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन सिलेंडर की होगी आपूर्ति

जारी पत्र में बताया गया है कि जिले को 179 आक्सीजन कंसंट्रेटर व 703 आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। जिसके तहत सदर अस्पताल भभुआ को डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर एक, अनुमंडलीय अस्पताल को डी टाइप एक, रेफरल अस्पताल को डी टाइप एक, सीएचसी को बी टाइप चार, पीएचसी को बी टाइप सात, एपीएचसी को बी टाइप दो आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी।

वहीं जिले में वर्तमान में 95 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। जिले में आक्सीजन कंसंट्रेटर सदर अस्पताल को एक, अनुमंडल अस्पताल को एक, रेफरल अस्पताल को एक, सीएचसी को चार, पीएचसी को 1, एपीएचसी को दो की आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में जिले में 144 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

क्या है आक्सीजन कंसंट्रेटर

आक्सीजन कंसंट्रेटर वह मशीन है जो कि हवा से आक्सीजन को अलग करता है। हवा को अपने भीतर लेकर आक्सीजन कंसंट्रेटर उसमें से अन्य गैसों को अलग करके शुद्ध आक्सीजन की सप्लाई करता है। एक कंसंट्रेटर एक मिनट में करीब पांच से दस लीटर आक्सीजन सप्लाई कर सकता है। घर में इलाज करा रहे लोगों के लिए यह एक उचित विकल्प हो सकता है।