BSNL के इस प्लान के सामने Jio, Airtel, Vi सब हुए फेल, मिल रही है 60 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी

Airtel, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया जैसे बड़े प्रतिद्वंदियों के सामने सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ऐसा धमाकेदार ऑफर पेश किया है कि सबकी छुट्टी हो जाएगी। भारत संचार निगम लिमिटिड ने अपने प्लान में एक्सट्रा ऑफर एड कर अपभोक्ताओं को बड़ा लाभ दिया है। वहीं इस ऑफर से बाकी टेलीकॉम कंपनियों के सामने बड़ी चुनौती भी आएगी।

BSNL का धमाकेदार ऑफर..सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने मौजूदा प्लान में ही अतिरिक्त लाभ दिए है। BSNL ने अपने मौजूदा प्लान 2399 रुपए के रिचार्ज में एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर दिया है।

अब इस प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। अगर आप भी BSNL के 2399 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करवाते हैं तो अब आपको 425 दिन यानी 14 महीने की वैलिडिटी मिलेगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

29 जून की डेडलाइन..कंपनी ने इस ऑफर तो तय समय के लिए ही पेश किया है। इस ऑफर को 1 अप्रैल को पेश किया गया जो 29 जून तक ही जारी रहेगा। यानी अगर आपको इस प्लान का लाभ उठाना या रिचार्ज करवाना है तो 29 जून तक करवा लें ताकि आपको भी एक्सट्रा वैलिडिटी का लाभ मिल सके।

एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ ये फायदे भी..BSNL के इस प्लान में न केवल 60 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी मिल रही है। बल्कि अगर इस रिचार्ज प्लान के फायदे को गिने तो इसमें कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

बीएसएलएन के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2जीबी डेटाके साथ-सात सइरोज नाउ ओटीटी का फ्री सब्सिक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा 30 दिन के लिए फ्री पीआरबीटी सर्विस मिलती है। वहीं अब इस प्लान में कुल 425 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानीा इस प्लान में यूजर्स को कुल 850 जीबी डेटा मिलता है।