फुटबाल में कटिहार की टीम ने दरमाही को एक गोल से हराया

कटिहार। प्रखंड के छोहार पंचायत स्थित हाईस्कूल के मैदान में दो दिवसीय फ्रीडम फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें आठ टीम भाग ली। इसमें दरमाही और कटिहार के बीच फाइनल मैच खेला गया। कटिहार की टीम ने एक गोल से दरमाही को हराकर विजय प्राप्त किया, वही दरमाही की टीम उपविजेता रही।

दोनों टीम को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। मुख्य आयोजन पिकू पटेल के द्वारा किया गया। मुख्य निर्णायक सूरज हांसदा, लाइनमैन मदन हांसदा, सुनील मरांडी, वीरेंद्र मरांडी, लालू मरांडी, चंदन, अक्षय, सिकंदर, संजू मरांडी, सोनेलाल मुर्मू आदि के सहयोग से टूर्नामेंट को सफल बनाया गया। इस अवसर पर कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, युवा जदयू अध्यक्ष रोशन कुमार मंडल, सरपंच राधा रानी, कार्तिक शर्मा, विमल कुमार राय, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर राय, मधुसूदन राय, अरुण कुमार मंडल, कुंदन पटेल, अक्षय कुमार मंडल, पुनीत मंडल आदि उपस्थित थे। वहीं झारखंड के कलाकारों ने बीच-बीच में गीत नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join