छपरा में गुमटी में बैठे तीन युवक को अपराधियों ने चाकू से गोदा, एक की मौत, पुराने विवाद की चर्चा तेज

रिविलगंज(छपरा)। जिले में होली के दिन पुराने विवाद को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र के सेंगरटोला स्कूल के पास  चाय की गुमटी में बैठे तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है।

पुलिस का कहना है कि बीच बचाव करने गए दो युवक को चाकू गोदकर घायल कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। इलाज के लिए घायल युवकों को स्वजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। जहां ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत नाज़ुक देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

मृतक युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगरटोला गांव निवासी स्व पुण्यदेव राय का पुत्र नारायण राय (26 वर्ष) बताया गया है ।वहीं घायल युवक उसी गांव के निवासी राहुल कुमार व अजित कुमार हैं । अजित कुमार के पेट में चाकू से वार किया गया है और राहुल कुमार को हाथ पर चाकू से हमला किया गया है। फिलहाल अजित कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बताया गया कि चार माह पूर्व रिविलगंज बाजार स्थित केसी कालेज गली मोड़ पर चाकूबाजी की घटना हुई थी । उस समय भी नारायण राय को चाकू से हमला किया गया था। इस घटना को लेकर रिविलगंज थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। लोगों का कहना हैं कि उसी विवाद को लेकर शनिवार के शाम यह घटना हुई।

स्वजनों ने पुलिस पर निष्क्रयता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने यदि पहले से ही दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की होती तो ये घटना नही घटी होती और युवक की जान नहीं जाती। वहीं हत्या की घटना के बाद सेंगरटोला गांव में मातम छा गया हैं। मृतक नारायण राय छह भाइयों में सबसे छोटा था और फोर्स में जाने की तैयारी कर रहा था।