चमथा दियारा में फिर बाढ़ की आशंका से सहमे दियारावासी

बेगूसराय। गंगा वाया नदी के जलस्तर में वृद्धि से चमथा दियारा के दादुपुर, बिशनपुर, चमथा- एक, चमथा – दो एवं चमथा- तीन पंचायत के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल जाने से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। दियारा के इन पांच पंचायतों के विभिन्न गांवों के लोग संभावित बाढ़ को देखते हुए अपने घरों के सामान, खाद्यान्न एवं मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना शुरू कर दिये है।

बिशनपुर पंचायत के पंचखूंटी निवासी श्रवण यादव, अरविद यादव, प्रवीण कुमार आदि ने बताया कि गंगा नदी में उफान के बाद आई बाढ़ से पहले ही सब कुछ तबाह हो चुका है। बाढ़ खत्म होने के पश्चात गांव कस्बे से पानी ठीक ढंग से हटा भी नहीं कि लोगों का दैनिक जीवन पूर्व की तरह धीरे-धीरे पटरी पर लौट ही रहा था कि जलस्तर में वृद्धि से दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में पानी फैल जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से दियारा क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ की आशंका मंडराने लगी है। बिशनपुर पंचायत के लोदियाही के समीप सड़क पर करीब दो फीट पानी चढ़ जाने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर बिशनपुर से चमथा जाने वाली सड़क पर कारी चौक से आगे मोगल राय के घर के समीप पानी करीब दो फीट से अधिक रहने से बिशनपुर पंचायत के एक तरफ प्रखंड मुख्यालय तो दूसरी ओर चमथा एवं बाजितपुर बाजार से सड़क संपर्क भंग होने का खतरा मंडराने लगा है। चमथा- दो पंचायत के पटपर, कुर्मी टोल के निचले इलाके में पानी फैल गया है इससे लोग सहमे हुए हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join