बिहार में मंडप में ही खुली दूल्हे की पोल, फिर बाल पकड़कर की ऐसी पिटाई कि पूछो मत…

सोमवार की शाम एक दूल्हे को अपनी पहली पत्नी से शादी करनी पड़ी. बच्चों को लेकर पहुंची पहली पत्नी ने जब विरोध किया तो शादी टूट गई। लड़कियों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी। पवेलियन में ही लात-घूंसे पड़े थे। घटना टाउन थाना क्षेत्र के गंगी के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर की है. इस घटना के बाद बारातियों में भगदड़ मच गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाया और मामला शांत कराया।

अयर-बालीगांव निवासी दो बच्चों के पिता सोमवार को संदेश के गांव पांडुरा रामपुर की लड़की से शादी करने गंगी के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर पहुंचे थे. मंडप में शादी की तैयारियां अभी चल ही रही थीं कि पहली पत्नी अपनी बड़ी बेटी और बेटे को लेकर पहुंची। वह पति की दूसरी शादी का विरोध करने लगी। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच मारपीट हो गई। दुल्हन पक्ष के लोग सहम गए। विवाद बढ़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

दूसरी शादी की बात सुनकर लड़की पक्ष के लोग भड़के, मारपीट करने लगे

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

लड़की पक्ष के लोग दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने से पूरी तरह अनभिज्ञ थे। इस दौरान जब पहली पत्नी ने शादी के मंडप में पहुंचकर दूसरी शादी के बारे में बताया तो वे दंग रह गए. इसके बाद सेहरा बांधकर शादी करने आए दूल्हे को बंधक बना लिया। बाद में मारपीट हुई। लड़की पक्ष के लोग उस पर तिलक वापस करने का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर भीड़ लग गई। बाद में देर शाम बालिका पक्ष को सारा सामान लेकर लौटना पड़ा। इधर, नगर प्रभारी अविनाश ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस टीम को वहां भेजा गया था. अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।