बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, चार अप्रैल को है मतदान

Bihar MLC Chunav 2022: बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक सभा, स्टार प्रचारकों के दौरे और दिग्गज नेताओं के चुनावी अभियान का क्रम भी थम जाएगा। हालांकि, रविवार को प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं का मनुहार करेंगे।

सोमवार सुबह आठ बजे से होगा मतदान : – सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान का दौर शुरू हो जाएगा। यह क्रम शाम चार बजे तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए कुल बूथ 534 बनाए गए हैं। स्थानीय प्राधिकार चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही 187 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद जाएगी। मतदान के बाद मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी।

187 उम्मीदवार आजमा रहे हैं किस्मत, 534  बूथों पर कुल 1,34,106 मतदाता :- गौरतलब है कि पटना से छह, नालंदा से पांच, गया-जहानाबाद-अरवल से पांच, औरंगाबाद से आठ, नवादा से 11, भोजपुर-बक्सर से दो, रोहतास-कैमूर से नौ, सारण से आठ, सिवान से आठ, गोपालगंज से छह, पश्चिम चंपारण से सात, पूर्वी चंपारण से सात,

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मुजफ्फरपुर से छह, वैशाली से छह, सीतामढ़ी-शिवहर से पांच, दरभंगा से 13, समस्तीपुर से आठ, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से 13, बेगूसराय-खगडिय़ा से 12, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से 14, भागलपुर-बांका से सात, मधुबनी से छह, पूर्णिया-अररिया सह किशनगंज से सात और कटिहार निर्वाचन क्षेत्र से आठ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला :- बिहार के उच्च सदन की लड़ाई में कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की स्थिति बनी हुई है। इसमें मुख्य रूप से सारण जिले में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय, मधुबनी में सुमन महासेठ, मोतिहारी में महेश्वर सिंह, पटना में लल्लू मुखिया और गया में सत्येंद्र शर्मा के मजबूत लड़ाई की स्थिति में होने की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला के संकेत मिल रहे हैं। प्रचार के अंतिम दिन आज प्रत्‍याशी पूरी ताकत झोंक देंगे।