Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को पटना से 10, गया से 17 समेत 47 नए संक्रमित मिले। इसके पहले शेखपुरा से 16 बच्चों समेत 20 मरीज एक दिन पहले ही मिले थे। राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में 26 नए केस मिलने की पुष्टि की थी।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि पटना से 10, गया से 17 मरीजों के अलावा औरंगाबाद से चार, मुंगेर से तीन, नवादा, किशनगंज से दो-दो, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, मधुबनी, पूर्र्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और वैशाली से एक-एक संक्रमित मिले हैं।
पौने दो लाख लोगों का हुआ कोविड टेस्ट
विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार से मंगलवार के बीच 1,73,962 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें 47 नतीजे पाजिटिव मिले। बीते 24 घंटे के अंदर पूर्व से कोरोना संक्रमित रहे सात मरीज स्वस्थ भी हुए। अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 155 पर पहुंच गई है। विभाग ने आज कोविड से एक मौत की भी पुष्टि की है।
तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के केस, आज मिले 47 संक्रमित
प्रदेश में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 3.92 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके दिए। कोविन पोर्टल पर रात नौ के तक अपलोड आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को टीकाकरण के लिए 8702 केंद्र सक्रिय किए गए थे।
जहां समाचार लिखे जाने तक 3,92,583 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। राज्य में अब तक 9,82,06,888 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। पोर्टल के अनुसार बिहार में अब तक 5,75,05,045 लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली और 4,07,01,843 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है।
11 कर्मियों समेत 13 की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव
इधर, पटना से एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर है। कोरोना जांच में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 11 कर्मियों समेत 13 की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इन सभी की जांच श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की टीम ने रैपिड एंटीजन किट से की थी। उपाधीक्षक डा. अलख प्रसाद ने बताया कि पाजिटिव मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना आरएमआरआइ भेजा गया है। बुधवार को रिपोर्ट प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि कंगन घाट पर चल रहे एक सरकारी प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मियों की कोरोना जांच वहां शिविर लगाकर की जा रही है। कुल 273 कर्मियों की जांच में 11 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। परियोजना के अधिकारी ने सभी कर्मियों को अपने स्तर से क्वारंटाइन करने की बात कही है।
आपको बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नए मरीजों के आंकड़ों में यह संख्या शायद शामिल नहीं है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट में नए मरीज को तभी शामिल करता है, जब आरटीपीसीआर जांच में भी संक्रमण की पुष्टि होती है।