बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2019-21 के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। विवि की ओर से वेबसाइट पर इसे अपलोड किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उसे डाउनलोड कर प्रिंट करवा लेंगे। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 14 मार्च तक परीक्षा नियंत्रक के के ईमेल पर अपनी आपत्ति दर्ज करेंगे।
- – सेमेस्टर का एडमिट कार्ड जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
- – हड़ताल स्थगित होते ही विवि ने जारी किया आनलाइन एडमिट कार्ड
- – अगले सप्ताह जारी होगा परीक्षा का दोबारा कार्यक्रम
परीक्षा सात मार्च से प्रस्तावित थी : प्रवेश पत्र सही होने पर विभागाध्यक्ष या प्राचार्य से सत्यापित करा कर अपने पास रख लेंगे। परीक्षा में यही एडमिट कार्ड मान्य होगा। बताया कि परीक्षा का दोबारा कार्यक्रम अगले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
कर्मचारियों के हड़ताल के कारण एडमिट कार्ड कालेजों व पीजी विभागों में नहीं भेजी जा सकी थी। पीजी की परीक्षा सात मार्च से प्रस्तावित थी। एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण पहले तीन दिन और उसके बाद आगे की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया था।