Patna University Admission Alert: पटना विश्वविद्यालय की एक गलती के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों से नामांकन के लिए आए छात्रों को वापस लौटना पड़ रहा है। पटना विवि की वेबसाइट पर पीजी में नामांकन के लिए 19 फरवरी को मेधा सूची जारी की गई थी। मेधा सूची डाउनलोड कर विवि पहुंच रहे कई छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा है। शिकायत जब विवि अधिकारियों से कर रहे हैं तो उन्हें एजेंसी द्वारा गलती करने की जानकारी दी जा रही है।
विश्वविद्यालय ने निजी एजेंसी के सिर फोड़ा गलती का ठिकरा
नवादा से आई अनुष्का कुमारी ने बताया कि काफी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए पहुंचे थे। पदाधिकारियों ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए 80 प्रतिशत सीटें पीयू के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। एजेंसी ने इसे नजरअंदाज करते हुए मेधा सूची जारी कर दिया। जिस कारण दूसरे विश्वविद्यालय के ज्यादातर छात्र मेधा सूची में शामिल हो गए। इसकी जानकारी जब विश्वविद्यालय प्रशासन को मिली तो आननफानन में त्रुटि पूर्ण मेधा सूची को हटाकर संशोधित अपलोड कर दिया गया।
गलती होने की जानकारी भी वेबसाइट पर दर्ज नहीं की
छात्रों का कहना है कि इस दरम्यान काफी छात्र त्रुटि वाली सूची डाउनलोड कर चुके थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्रुटि की सूचना वेबसाइट पर नहीं दी जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। दरभंगा से आए सौरभ ने बताया कि दूसरे विश्वविद्यालय के लगभग 350 छात्रों का नाम मेधा सूची में गलत दर्ज किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा त्रुटि की सूचना नहीं देने से छात्रों को सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ा।
वीसी ने कहा- नामांकन में बरती जा रही पूरी पारदर्शिता
कुलपति प्रो. जीके चौधरी ने बताया कि सर्वर में त्रुटि के कारण गलत सूची जारी होने की सूचना मिली थी। इसे तत्काल सुधार दिया गया है। नामांकन पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहा है। सही मेधा सूची के आधार पर अब नामांकन कार्य हो रहा है।