Fast Internet Speed चाहिए तो स्मार्टफोन को इन जगहों पर ना करें टच

ज्यादातर स्मार्टफोन्स का डिजाइन और उनके एक्सटीरियर फीचर्स काफी अलग होते हैं। आप डिजाइन और फीचर्स के हिसाब से ही स्मार्टफोन चुनते हैं। आप अगर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपने ये जरूर महसूस किया होगा कि स्मार्टफोन में कई बार Internet ठीक तरह से काम नहीं करता है।

ऐसे में आपको थोड़ी समस्या जरूर हो सकती है। स्मार्टफोन में इंटरनेट की समस्या को आमतौर पर लोग कंपनी की तरफ से हो रही दिक्कत समझ लेते हैं, हालांकि कई बार ऐसा होता भी है, लेकिन कई बार ऐसा नहीं भी होता है।

दरअसल हर स्मार्टफोन बाहर से तो अलग होता है लेकिन तकनीकी रूप से या आंतरिक रूप से इसकी बनावट में ज्यादा फर्क नहीं होता है। हर स्मार्टफोन में कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं जो काफी सेंसिटिव होते हैं और इसी वजह से इन्हें अंदर की तरफ पोजीशन किया जाता है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में कुछ एंटेना भी होते हैं जो सिग्नल रिसीव करते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अगर ये ठीक तरह से काम ना करें तो स्मार्टफोन में इंटरनेट की समस्या बनी रहती है। आज हम स्मार्टफोन के उन हिस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर हाथ रखने या कर करने से आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क आना या तो बंद हो जाता है या फिर इसमें दिक्कत आती है।

इन पार्ट्स को टच करने से बचें...स्मार्टफोन के जिस हिस्से में एंटेना होता है अगर उस हिस्से में आप टच करते हैं या वहां पर हाथ रख लेते हैं तो नेटवर्क और इंटरनेट चलना बंद हो जाएगा। ये हिस्से काफी संवेदनशील होते हैं और इन्हें कवर करने से बचना चाहिए।

आपको बता दें कि कुछ स्मार्टफोन्स में एंटेना साइड वाले हिस्से में दिया जाता है, कुछ में ये रियर पैनल पर दिया जाता, कुछ में ये ऊपर की तरफ दिया जाता है। अगर आपके स्मार्टफोन में कॉलिंग के दौरान कोई समस्या आ रही है तो ये हो सकता है कि आप इन हिस्सों को कॉलिंग के दौरान कवर कर रहे हों। ऐसे में आपको इन जगहों से स्मार्टफोन को नहीं पकड़ना चाहिए जिससे इसकी इंटरनेट स्पीड बढ़ जाती है।