नर्तकियों के परिजन को मुफ्त राशन का लाभ देने के कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अमल करना शुरू कर दिया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार भी इसको लेकर पूरी तैयारी में जुट गया है। इस योजना से 1596 परिवारों को लाभ होगा। रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित राज की माने तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवकों ने 193 नर्तकियों के परिवारों की पहचान की है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही सुराज संस्था की ओर से किए गए सर्वे में 1403 परिवारों को चिह्नित किया गया है।
प्रत्येक माह राशन उपलब्ध कराने का निर्देश
चिह्नित परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया कराई जाएगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में इस तरह के परिवारों को चिह्नित कर उन्हें भी प्रत्येक माह राशन उपलब्ध कराने का निर्देश तीनों अनुमंडल के एसडीएम को दिया गया है। बता दें कि नाच-गाकर जीविकाेपार्जन करने वाली नर्तकियों के लिए यह बड़ी राहत की बात है।
मलेशिया गए पति की सकुशल वापसी की गुहार
करगहर प्रखंड के अगरसी डीहरा गांव की रहने वाली के रूबी पांडेय ने गुरुवार को समाहरणालय पहुंच मलेशिया कमाने गए पति धनंजय पांडेय की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। बीते दो माह से बात नहीं होने से परेशान रूबी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक अनजान फोन नंबर से काल आया था कि उसके पति का पासपोर्ट का अवधि समाप्त होने पर मलेशिया पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके बाद उक्त नंबर से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। पति से हाल के दिनों में कुछ बात नहीं होने पर परेशान होकर डीएम से मिल उनकी वापसी के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।