कैसा रहेगा हैप्पी न्यू ईयर 2022 के पहले दिन मुजफ्फरपुर का मौसम? जानें विभाग का पूर्वानुमान

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर : जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में अगले चौबीस से अड़तालीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान आसमान में गरज वाले हल्के से मध्यम बादल भी बन सकते हैं।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ठंड बढ़ने का अनुमान भी व्यक्त किया है। इसके बाद Happy New Year 2022 की तैयारी में जुटे लोगों की चिंता बढ़ गई है। वे जानना चाह रहे हैं कि क्या बारिश नए साल के जश्न में रंग में भंग डालेगी या फिर मौसम सामान्य रहेगा।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार ने दो जनवरी 2022 तक के लिए जारी बुलेटिन में कहा है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के तराई एवं मैदानी जिलों में आसमान में गरज वाले हल्के से मध्यम बादल बन सकते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 29 दिसंबर से तापमान में गिरावट के कारण कहीं-कहीं कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। रात एवं सुबह के समय में मध्यम से घना कुहासा छाया रह सकता है।

पूर्वानुमानित अवधि में अगले दो दिनों तक पुरवा हवा उसके बाद पछिया हवा चलने का अनुमान है। इस दौरान औसतन 9 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है।

शीतलहर एवं पाला के प्रभाव और रोकथाम के निर्देश जारी

मुजफ्फरपुर : जिले में शीतलहर एवं पाला के प्रकोप से बचाव को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। इसमें उन्होंने शीतलहर एवं पाला के लिए जारी मानक (वैसे क्षेत्र जहां का सामान्य न्यूनतम तापमान 10 डिसे या उससे अधिक हो न्यूनतम तापमान सात डिसे से कम हो जाए) के अनुसार मुजफ्फरपुर इसके प्रभावित जिले की श्रेणी में आता है। शीतलहर का प्रभाव जिले में दिखने लगा है। इसे देखते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में शीतलहर या पाला के प्रभावों के रोकथाम एवं राहत और बचाव कार्य के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।