दरभंगा। जिले के किरतपुर प्रखंड की किरतपुर पंचायत में 2008 का शिक्षक नियोजन 2010 में हो गया। ग्यारह शिक्षक एक ही विद्यालय में पदस्थापित भी हो गए। लेकिन इतने शिक्षक नियोजित कैसे हो गए, इसकी च्वाइस किसने की, मेधा सूची कैसे बनी। इसकी जानकारी उस समय के मुखिया ज्योतिष प्रसाद यादव को भी नहीं मिली। नियोजन में रोस्टर बिंदु का अनुपालन हुआ या नहीं हुआ, इसकी कौन कहे। नियोजन की कार्यवाही भी पूरी हुई । नियोजन समिति के सदस्य और मुखिया का भी हस्ताक्षर हो गया। जिसको चाहा उसका नियोजन कर दिया। मेधा हो या नहीं हो ।
सगे संबंधी होने चाहिए या फिर भारी जेब वाला अभ्यर्थी बस उसको पकड़ कर नियोजित कर दिया। सारी कार्यवाही पर जैसे तैसे किसी का हस्ताक्षर, किसी का अंगूठा लगाकर सारी खानापूर्ति हो गयी । इतना ही नहीं सबको नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बघरस में पदस्थापित भी कर दिया । एक को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर भी भेज दिया । इनमे अशोक यादव , मो नईमउद्दीन , शबाना अंजुम , अकील अहमद , मो सलाहउद्दीन , कृष्ण कुमार , रघुभुष्ण प्रसाद , रेखा देवी ,संजय कुमार निराला, जवाहर यादव नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बघरस पूर्वी में पदस्थापित हुए जहां कि प्रधानाध्यापिका पूनम देवी थी। उन्होंने तुरंत योगदान भी ले लिया और शिक्षक कार्य भी करने लगे । केवल एक शिक्षक इंद्र भूषण को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर भेजा गया।
जब मुखिया ज्योतिष प्रसाद यादव को जानकारी मिली कि एक पंच्चाय्त समिति सदस्य और एक प्रधानाध्यापिका के मेल से यह पूरा खेल खेला गया है तब उन्होंने शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार सहित जिला शिक्षा कार्यालय और स्थापना कार्यालय में भी परिवाद दाखिल किया । लेकिन कहीं मामले की सुनवाई नहीं हुई । विवश होकर मामला पटना उह न्यालय चला गया । गणेश प्रसाद यादव ने अवैध ढंग से नियुक्त सभी ग्यारह शिक्षकों के नियोजन को चुनौती दे डाली ।
सीडब्ल्यूजेसी 9518/20 में पारित आदेश में माननीय उच्च न्यालय वादी को अपना परिवाद जिला शिक्षा कार्याला में दाखिल करने को कहा । न्यायिक आदेश के आलोक में स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने वादी को 9 अक्तूबर 2021 को पत्र के माध्यम से पूछा कि आप किस पदाधिकारी के अधीन सुनवाई करना चाहते हैं । वादी गणेश प्रसाद यादव ने अब चार माह बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने चार जनवरी को स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा किरतपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियोजन वर्षवार स्वीकृत एवं रिक्त पद , नियोजन वर्षवार पंचायत को आवंटित इकाई एवं रोस्टर बिंदु तथा नियोजन वर्षवार पदस्थापित शिक्षकों के वेतन भुगतान की पूर्ण विवरणी तलब की है।