मुजफ्फरपुर : मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद मौसमी बीमारी के मरीजों से अस्पताल पटे हैं। इसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे आ रहे हैं। केजरीवाल अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित 170 बच्चों का उपचार चल रहा है। अस्पताल के केयर टेकर रंजन मिश्रा ने बताया कि वायरल बुखार के आठ नए मरीज भर्ती हुए और 15 बच्चों का उपचार चल रहा है।
एसकेएमसीएच में मौसमी बीमारी से पीड़ित60 बच्चों का उपचार चल रहा है। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा. गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि उनके यहां वायरल बुखार के दो नए बच्चे भर्ती हुए हैं और 15 बच्चों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मौसम में उतार-चढ़ाव से सर्दी-खांसी, कै-दस्त, सांस फूलने की बीमारी ज्यादा हो रही है। अभी कई इलाकों में जलजमाव है। इससे भी लोग बीमार हो रहे हैं।
सदर अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डा. एसके पांडेय ने बताया कि मौसम में बदलाव से इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में खास सावधानी बरतने की जरूरत है। भीगने व जलजमाव में अधिक जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल करें। नीबू व आंवला का सेवन करें। ताजा व गर्म भोजन करें। एसी व कूलर की ठंडी हवा से बचें। ठंडे पेयपदार्थो का उपयोग नहीं करें।
पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव को दी गई श्रद्धांजलि
मीनापुर प्रखंड के मानिकपुर स्थित काग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ काग्रेस नेता हिंद केसरी यादव के आकस्मिक निधन पर उनके तैलचित्र पर पुष्प और माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। अध्यक्षता करते हुए प्रखंड काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मीनापुर के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर काग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविशकर राय, वीरेंद्र कुमार पंडित, श्याम कुशवाहा, राधेकृष्ण पटेल, रहमत खान, सत्तार अंसारी, विजय कुमार यादव, मो. इरफान, विक्की रजक, अर्जुन कुशवाहा, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।