भीषण बस हादसा, बिहार के कई लोग सवार थे, नौ लोगों की मौत, 23 घायल

नेपाल के रुपंदेही जिले के भैरहवा- परासी मार्ग पर यात्रियों से भरी एक नेपाली नंबर की बस रोहिन नदी में जा गिर गई। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हो गए हैं।

ऐसे हुआ हादसा: जनकपुर से भैरहवा आ रही 32 यात्रियों से भरी बस रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे रोहिन नदी के पुल के पास पहुंची ही थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पुल का रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी।

हादसे में मृत नौ मृतकों में से पांच की पहचान कर ली गई है। रुपंदेही पुलिस प्रवक्ता नवरत्न पौडेल के मुताबिक मृतकों की पहचान योगिकुटी के निवासी बिष्णु पौडेल, बुटवल कालिकानगर निवासी कृष्ण प्रसाद बस्याल, रौतहट निवासी दिनेश दास, जनकपुर ग्राम निवासी अरविंद शर्मा, ओमसतिया गांवपालिका-4, मटेरिया रुपंदेही के निवासी राजेंद्र प्रसाद पांडेय के रूप में हुई है। घायलों का इलाज भैरहवा मेडिकल कालेज में चल रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कार की आमने सामने टक्कर में पांच घायल, दो की हालत गंभीर: कोल्हुई के करुआवल चौराहे पर दो कारों की आमने- सामने टक्कर हो गई। जिसमे पांच लोग घायल हो गए। कोल्हुई के तरफ से जा रही कार व बृजमनगंज के तरफ से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई।

कार में बैठे नदीम, रूसी निवासी कानपुर व दूसरी कार में सवार जैफरी, हैंसलर, चन्द्र, अतीम निवासी नेपाल घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बनकटी भेजा। नदीम और रूसी को गंभीर चोट आई है। थानाध्यक्ष कोल्हुई अभिषेक सिंह ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया है।

बाइक व साइकिल मे टक्कर, दो घायल: गौनरियाबाबू पुल पर रविवार की सुबह आठ बजे बल्लोखास निवासी बेचू महराजगंज मजदूरी करने साइकिल से जा रहा था। बल्लोखास गांव से नहर की पटरी पकड़ निकला।

सुबह आठ बजे गौनरियाबाबू स्थित एनएच 730 पर चढ़ा कि मोटरसाइकिल से महराजगंज की तरफ जा रहे खेमपिपरा निवासी मोटरसाइकिल सवार व्यासमुनि से टक्कर हो गई। दोनों गिरकर घायल हो गए।