बिहार : होलिका दहन से पूर्व मुंगेर में भीषण आग लगी, दर्जनों दुकानें जलकर राख, साथ ही करोड़ की संपत्ति का हुआ

होलिका दहन से पूर्व रविवार की रात मुंगेर जिले के तारापुर थाने के ठीक सामने स्थित सबसे बड़े हाट में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते सौ से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की भयानक लपटों के कारण मौके पर पहुंची आधा दर्जन फायर कारों ने आग पर काबू नहीं पाया।

जानकारी के अनुसार, हाट के भीतर किराने, मनिहारी, हार्डवेयर, तेल मिल, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, मिठाई की दुकान, चाय पान और कई अन्य बड़ी दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। आग की घटना में, लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

Bihar: होली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगा पहरा, भीड़ जुटी तो कार्रवाई करेगी पुलिस

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

घटना की सूचना पर बंदना कुमारी थाना के अधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, खड़गपुर, और सुल्तानगंज के अग्निशमन अधिकारी से संपर्क किया है, और घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड भेजने का अनुरोध किया गया है। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।