पटना : शराबबंदी के फैसले से एक तरफ बड़ी आबादी सुकून की नींद सो रही है तो दूसरी तरफ शराब तस्करों के जाल में फंसकर ढेरों युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी शराब तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पटना शहर के राजीव नगर में गुरुवार को शराब तस्करी में गिरफ्तार युवक विक्की कुमार सिंह से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। वह दो वर्ष पहले मेडिकल की तैयारी के लिए पटना आया था।
वह किराए के कमरे में रहकर तैयारी करता था। पैसा कमाने के चक्कर में शराब तस्करी में जुट गया था। मूल रूप से भोजपुर के बिहिया निवासी विक्की के पिता किसान हैं। आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
बिहटा और आरा के शराब तस्करों से था संपर्क
पुलिस के मुताबिक विक्की बिहटा और आरा के शराब तस्करों के संपर्क में था। वह आरा और बिहटा से शराब लाकर उसे पटना के होटल व अलग-अलग स्थानों पर खपाता था।
शराब की हर खेप के बदले उसे पांच हजार रुपया मिलते थे। गुरुवार को उसके पकड़े जाने के बाद ही उस शख्स ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है, जिसे शराब की खेप सौंपी जानी थी। पुलिस ने रोड संख्या एक निवासी तस्कर की पहचान कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
होटल में करनी थी शराब की आपूर्ति, जेल भेजा गया तस्कर
राजीव नगर पुलिस ने गुरुवार की सुबह कार से शराब की खेप ले जा रहे तस्कर विक्की कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि वह बिहटा से शराब की खेप लेकर पटना आया था। इसकी आपूर्ति एक होटल में की जानी थी।
पुलिस उस होटल का पता लगा रही है, जहां शराबबंदी के बावजूद शराब परोसी जानी थी। तस्कर के पास से 42 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 85 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं।
पुलिस मान रही है कि यह रुपये अन्य स्थान पर आपूर्ति की गई शराब के बदले विक्की कुमार सिंह को मिले थे। लिहाजा पुलिस अब तस्कर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुट गई है।