युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी नौकरियों को लेकर एक्शन में सीएम

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी दूसरी पारी में युवाओं को जल्द सरकारी नौकरियों का उपहार देने जा रही है। अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में ही उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने को लेकर कमर कस ली है।

प्रदेश में दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद योगी आदित्‍यनाथ एक्‍शन में आ गए हैं। अपने पहले कार्यकाल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने वाली योगी सरकार का इस बार भी पूरा फोकस रोजगार पर है।

इसी कड़ी में सीएम योगी ने राज्‍य के सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है और इस कार्य को और गति दी जाए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को जल्द सरकारी नौकरियों का तोहफा देने जा रही है। अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में ही उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने को लेकर कमर कस ली है।

योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी विभागों में खाली पदों का ब्योरा जल्द एकत्र किया जाए। विभागवार जितने भी पद खाली हैं, उन्हें भरने में तेजी दिखाई जाए।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी विभागाध्यक्ष रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई करें। सभी विभागों में जल्द भर्ती अभियान शुरू किया जाए। भर्तियों में पारदर्शिता और ईमानदारी को हर हाल में प्राथमिकता पर रखा जाए।

उन्होंने पिछले कार्यकाल के दौरान पारदर्शिता पूर्ण ढंग से हुई नियुक्तियों का जिक्र किया और कहा कि साफ-सुथरी व्यवस्था होने से युवाओं का भरोसा बढ़ा है। आगे भी इस भरोसे पर हमें खरा उतरना है।

बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्‍यनाथ के पहले कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी थी। भर्ती प्रक्रिया को बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के पूरा किए जाने का दावा किया गया था।

वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा विपक्ष ने पूरे जोरशोर से उठाते हुए दावा किया था कि सरकार विभागों में 11 लाख पद खाली पड़े हैं। सरकार बनने पर हम युवाओं के लिए भर्ती निकालेंगे।