बिहार के सरकारी कर्मचारियों को अब देर से ऑफिस आना पड़ेगा। सरकार एक क्लिक पर इस बात का पता लगा लेगी कि कौन कब ऑफिस आया है। इसके लिए एक जून से बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था शुरू होगी।
गृह विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बायोमेट्रिक उपकरण की खरीद हर हाल में 25 अप्रैल तक सभी कार्यालयों के लिए हो जानी चाहिए। बायोमेट्रिक उपकरण के इंस्टालेशन का काम 12 मई तक पूरा करना होगा। बायोमेट्रिक हाजिरी की इस व्यवस्था को प्रखंड स्तर के कार्यालयों में भी एक जून से लागू किया जाएगा।
सरकारी कार्यालयों में संविदा पर नियोजित कर्मियों को भी बोयोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें कोई दिक्कत आती है तो गृह विभाग के आईटी मैनेजर उमर फारूख से संपर्क कर सकते हैं। वहीं विभागों को भी इसके लिए विभागीय नोडल पदाधिकारी का नाम एवं संपर्क नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।