Google New Feature: Gmail में मिलेगा WhatsApp जैसा मजा, Google लाया यह कमाल का फीचर, जानें इस्तेमाल का तरीका

Google New Feature: गूगल ने एक नया फीचर गूगल चैट स्पेस में रोलआउट किया है. गूगल के इस नये फीचर में स्पेस मैनेजर सेटिंग, स्पेस गाइडलाइंस और स्पेस डिस्क्रिप्शन शामिल है.

गूगल की ओर से एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक, इस फीचर को रोलआउट करने का मकसद लोगों को किसी टॉपिक और प्रोजेक्ट पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप में भी इसी तरह का फीचर दिया जाता है.

स्पेस डीटेल्स कैसे काम करेगा?…व्हाट्सऐप में यूजर्स जिस तरह स्टेटस देखते हैं, ठीक उसी तरह स्पेस में डीटेल्स देखने का ऑप्शन स्पेस के रूप में मिलेगा.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसे यूजर्स स्पेस डिस्क्रिप्शन के तौर पर जोड़ सकते हैं. स्पेस में डिस्क्रिप्शन जोड़ने की सुविधा वेब और मोबाइल दोनों प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी.

स्पेस डिस्क्रिप्शन को देखने के लिए यूजर्स स्पेस डिस्क्रिप्शन ऑप्शन को उपलब्ध करा सकते हैं. स्पेस मैनेजर के 14 मार्च 2022 तक पूरी रोलआउट होने की उम्मीद है.

वहीं, स्पेस डिस्क्रिप्शन और स्पेस टर्म एंड कंडीशन को इस माह के अंत तक रोलआउट किया जा सकता है.