गुडन्यूज: अब ट्रेनिंग कॉलेजों के संविदाकर्मियों को इतना मिलेगा वेतन, बकाए का जल्द होगा भुगतान!

बिहार के सभी 66 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को बकाया वेतन दिया जाएगा।

राज्य के सभी 66 सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में संविदा पर कार्यरत कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटरों, सुरक्षा प्रहरियों और संविदा पर कार्यरत अन्य कर्मियों के बकाया वेतन भी शीघ्र ही दिये जायेंगे। शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने विभिन्न वेतन मदों में सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए राशि की स्वीकृति दे दी है। साथ ही पैसे भी विमुक्त कर दिए गए हैं।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पारिश्रमिक भुगतान हेतु 1.13 करोड़ 97 हजार 372 रुपए दिए गए हैं। इस राशि से अप्रैल, मई, जून का वेतन दिया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य के मान्यता प्राप्त कुल 66 प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पारिश्रमिक भुगतान को 2.32 करोड़ 36 हजार रुपए स्वीकृत व विमुक्त किये गए हैं।

पिछले साल के वेतन के लिए 88 लाख 52 हजार 250 और 2 करोड़ 07 लाख 34 हजार 174 की राशि पूर्व में ही स्वीकृत की जा चुकी है। पिछले साल के बकाए पारिश्रमिक के भुगतान को 16 संस्थानों को शिक्षा विभाग ने 15 लाख 77 हजार 756 रुपए जारी किया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सुरक्षा प्रहरियों को मिलेगा दो माह का वेतन…सभी 66 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत सुरक्षा प्रहरियों को मार्च व अप्रैल 2022 के मासिक पारिश्रमिक की राशि दे दी है। 50 लाख 98 हजार 500 रुपए जारी हुए हैं। विदित हो कि 33 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में प्रति डायट 6-6 सुरक्षा प्रहरी, जबकि शेष 33 अन्य कोटि के प्रशिक्षण संस्थानों में 4-4 सुरक्षा प्रहरी सेवा दे रहे हैं। इन्हें 7725 रुपए प्रतिमाह पारिश्रमिक दिया जाता है। 2021-22 में सुरक्षा प्रहरियों के बकाए वेतन भुगतान के लिए भी शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने 24 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।